सच कड़वा होता है झूठ मीठा
चलो माना
कड़वा सच ही हो.
कड़वा दवा ही हो ये तो लाज़िम नहीं
कड़वापन नफरत भी हो सकता है
कड़वा जहर भी हो सकता है
मीठा झूठ ही हो
मीठा फरेब ही हो ये भी तो लाज़िम नहीं
मीठापन मोहब्बत भी हो सकती है
मीठा अमृत भी हो सकता है
सच सच होता है
झूठ झूठ
जो ना कड़वा होता है ना मीठा ।
"चौहान"
No comments:
Post a Comment