धूप निकलने पर उठना
दूध पिऊंगा ना मुंह धोऊंगा
तोते की तरह रटना
माँ का मनाना समझाना
फिर दूखी होकर एक कान पर लगाना
आपका बेटा नहीं बनूंगा मेरा कहना
आंखों से आंसुओं का सैलाब भी बहना
माँ का लपक कर गोद में लेना
फिर तरह तरह की लालच देना
मेरे जिगर का टुकड़ा
मेरा राज दुलारा
प्यारा प्यारा
मेरी आंख का तारा
क्यों रो रहा है ?
माँ का कहना मोहब्बत
मोहब्बत का अह्सास तो
कुछ और ही होता है यारा
कुछ और ही होता है ...
"चौहान"
दूध पिऊंगा ना मुंह धोऊंगा
तोते की तरह रटना
माँ का मनाना समझाना
फिर दूखी होकर एक कान पर लगाना
आपका बेटा नहीं बनूंगा मेरा कहना
आंखों से आंसुओं का सैलाब भी बहना
माँ का लपक कर गोद में लेना
फिर तरह तरह की लालच देना
मेरे जिगर का टुकड़ा
मेरा राज दुलारा
प्यारा प्यारा
मेरी आंख का तारा
क्यों रो रहा है ?
माँ का कहना मोहब्बत
मोहब्बत का अह्सास तो
कुछ और ही होता है यारा
कुछ और ही होता है ...
"चौहान"
No comments:
Post a Comment