Monday, 15 October 2018

इतिहास दर्द की कलम से लिखा जाता है

दिल जिगर के ज़ख्मी होने पर
रूह का छलनी होने पर
इतिहास खून की बूंदों से रचता है
दर्द की कलम से लिखा जाता है
इतिहास को पढ़ते समय
सांसों का रुक जाना
दिल का रोना
जिगर का जलना
आंखो का बीग जाना
इतिहास रचने वाले के ज़ख्मों पर
सदीयॊं के बाद दवा करना होता है
उस समय के नसमझ लोगों की समझ पर
फिकर करना होता है ।
"चौहान"

No comments:

Post a Comment