Saturday, 3 November 2018

इससे बड़ा ग़म, इससे बड़ा दर्द

आपके दिल में हूं
इससे बड़ी खुशी
इससे बड़ी प्राप्ति 
क्या होगी मेरे लिए
आपके दिल में हूं
आपके दिल की धड़कन में
आपकी सोच में
आपके ख्वाब में
आपके अहसास में
नहीं हूं
इससे बड़ा ग़म
इससे बड़ा दर्द
मेरे लिए कोई और है 

शायद नहीं ।
"चौहान"

No comments:

Post a Comment